Om Sherlock Holmes ki Bestseller Kahaniyan
जाँच करने पर खिड़की की चौखट पर खून के कुछ धब्बे नजर आए और बेडरूम के लकड़ीवाले फर्श पर खून की बूँदें इधर-उधर गिरी मिलीं। सामनेवाले कमरे का परदा हटाने के बाद मि. क्लेयर का कोट छोड़कर बाकी उनके सारे कपड़े मिले। जूते, मोजे, हैट और घड़ी सब वहाँ मौजूद थे। उनके कपड़ों पर हिंसा का कोई निशान नहीं था और इसके अतिरिक्त मि. क्लेयर की कोई निशानी वहाँ नहीं थी। मेरी जिंदगी मुझे वापस दो। मैं तुम्हारे साथ अब एक पल भी साँस नहीं ले सकती! तुम कायर हो, तुम कायर हो! उनके बीच टुकड़ों में होनेवाली बातचीत कर्नल की भयानक चीख के साथ अचानक बंद हो गई और उसके साथ ही महिला भी अचानक बेहोश होकर खामोश हो गई। किसी अनहोनी की आशंका से गाड़ीवान दरवाजे की ओर दौड़ा और उसे जोर लगाकर खोलने की कोशिश की, परंतु वह अंदर जा पाने में विफल रहा। दोनों नौकरानियाँ भी डर से थर-थर काँप रही थीं, इसलिए वे भी उसकी कोई सहायता नहीं कर सकीं।
Visa mer